1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विज्ञानलैटिन अमेरिका

बड़ी बस के आकार का उड़ने वाला ड्रैगन

२४ मई २०२२

अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने विशाल उड़ने वाले सरीसृपों की एक नई प्रजाति ढूंढ निकाली है जिसे "ड्रैगन ऑफ डेथ" नाम दिया गया है. यह विशाल ड्रैगन 8.6 करोड़ साल पहले इस धरती पर मौजूद था, तब यहां डायनासोर भी घूमा करते थे.

https://p.dw.com/p/4BmPN
अर्जेंटीना की एंडीज पर्वतमाला के चट्टानों में मिले जीवाश्म
अर्जेंटीना की एंडीज पर्वतमाला के चट्टानों में मिले जीवाश्मतस्वीर: LEONARDO DAVID ORTIZ/UNIVERSIDAD DE CUYO/REUTERS

इस शिकारी ड्रैगन का आकार एक बड़ी स्कूल बस जितना है. उड़ने वाले इस प्राचीन सरीसृप यानी प्टेरोसोर की लंबाई 9 मीटर यानी करीब 30 फीट है. प्रागैतिहासिक काल के आकाश में उड़ने वाले जीव इसका शिकार बनते थे जिसमें परिंदे भी शामिल थे. यह ड्रैगन अपने पंखों का इस्तेमाल शिकार के लिए करता था.

यह भी पढ़ेंः बस पैदा ही होने वाला था वह "डायनासोर"

जीवाश्मविज्ञानियों के दल ने इसका जीवाश्म एंडीज पर्वतों में ढूंढा है जो अर्जेंटीना के पश्चिमी मेंडोजा प्रांत में है. इसका वैज्ञानिक नाम है थानातोस्ड्रैकन अमारु. वैज्ञानिकों ने देखा कि जिन चट्टानों में इस ड्रैगन के जीवाश्म सुरक्षित हैं उन की आयु 8.6 करोड़ साल से लेकर क्रेटेसियस काल तक की है.

इस अनुमानित समय का मतलब है कि ये उड़ने वाले डरावने ड्रैगन धरती पर विशाल धूमकेतू के टकराने से करीब कम से कम दो करोड़ साल पहले तक मौजूद थे. करीब 6.6 करोड़ साल पहले इस धूमकेतू की टक्कर जिस जगह हुई थी उसे आज मेक्सिको का युकेटेन प्रायद्वीप कहा जाता है. इस टक्कर से धरती पर मौजूद करीब दो तिहाई जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं. 

विशाल शिकारी जीव अपने पंखो से शिकार को जकड़ लेता था
विशाल शिकारी जीव अपने पंखो से शिकार को जकड़ लेता थातस्वीर: LEONARDO DAVID ORTIZ/UNIVERSIDAD DE CUYO/REUTERS

प्रोजेक्ट लीडर लियोनार्डो ओर्तिज ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस तरह का जीवाश्म पहले कभी नहीं देखा सुना गया इसलिए इसके नए जीन्स और प्रजाति के नाम की जरूरत होगी. मौत के लिए प्राचीन ग्रीक शब्द थानातोस और ड्रैगन यानी ड्रैकन को मिला कर इसे थानातोसड्रैकन नाम दिया गया है. ओरित्ज का कहना है, "ऐसा लगता है कि यह नाम इस तरह से बिल्कुल उचित है. यह ड्रैगन ऑफ डेथ ही है."

यह सरीसृप देखने में डरावना है. रिसर्चरों ने बीते अप्रैल में इस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट साइंटिफिक जर्नल क्रेटेशियस रिसर्च में छापी थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक जीवाश्म की हड्डियां इसे दक्षिण अमेरिका के प्टेरोसॉर के अब तक के सबसे विशाल नया जीव के रूप में पहचान देती हैं. यह दुनिया के बड़े जीवाश्मों में से भी एक है.

ओर्जित का कहना है, "हमारे पार अब तक इसके किसी ऐसे रिश्तेदार की जानकारी नहीं है जिसके कम से कम शरीर की संरचना भी इसके जैसी हो."

एनआर/एके (रॉयटर्स)