1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिपोर्ट: भारत में बढ़े इंटरनेट के सक्रिय यूजर

आमिर अंसारी
४ मई २०२३

इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022 में कहा गया है कि भारत में इस समय 75.9 करोड़ सक्रिय इंटरनेट यूजर हैं. द इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कांतार ने देश में सक्रिय इंटरनेट यूजर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.

https://p.dw.com/p/4Qs51
ग्रामीण इलाकों में बढ़े इंटरनेट यूजर्स
ग्रामीण इलाकों में बढ़े इंटरनेट यूजर्सतस्वीर: DW/P. Samanta

इस रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश भारतीय आबादी (करीब 52 फीसदी) साल 2022 में कम से कम महीने में एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही थी.

रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि 2025 तक यह संख्या बढ़कर 90 करोड़ हो जाएगी.

कितने गांव में और कितने शहर सक्रिय यूजर

इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2022 में यह भी बताया गया है कि 2022 में देश में 75.9 करोड़ सक्रिय इंटरनेट यूजर में से 39.9 करोड़ ग्रामीण इलाकों से हैं, जबकि 36 करोड़ शहरी इलाकों से हैं, यह दर्शाता है कि ग्रामीण इलाका इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इंटरनेट के मामले में आगे बढ़ा गांव

रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2025 तक भारत में सभी नए इंटरनेट यूजर्स में से 56 प्रतिशत ग्रामीण भारत से होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2022 में 71 फीसदी पहुंच वाले शहरी भारत में केवल 6 फीसदी की वृद्धि देखी गई, वहीं ग्रामीण भारत में पिछले एक वर्ष में 14 फीसदी की वृद्धि देखी गई.

हालांकि, रिपोर्ट ने बिहार (32 फीसदी) के बीच डिजिटल विभाजन को रेखांकित किया है, जहां अग्रणी राज्य गोवा (70 फीसदी) की तुलना में आधे से भी कम इंटरनेट पहुंच है.

कितने पुरुष और महिला इंटरनेट यूजर

2022 में सक्रिय इंटरनेट यूजर्स में 54 फीसदी पुरुष शामिल थे, जबकि 2022 में सभी नए उपयोगकर्ताओं में 57 फीसदी महिलाएं थीं. यह अनुमान लगाया गया है कि 2025 तक सभी नए यूजर्स में 65 फीसदी महिलाएं होंगी, जो लैंगिक विभाजन को पाटने में मदद करेंगी.

मोबाइल फोन से इंटरनेट तक पहुंच

भारत में इंटरनेट तक पहुंचने के लिए मोबाइल फोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. 75 करोड़ यूजर्स में 100 प्रतिशत मोबाइल फोन पर भरोसा करते हैं. हालांकि, अन्य उपकरणों के इस्तेमाल में वृद्धि हुई है, जो 2021 में आठ प्रतिशत से बढ़कर 2022 में 13 प्रतिशत हो गया है. इंटरनेट तक पहुंचने के सबसे लोकप्रिय कारण डिजिटल मनोरंजन, डिजिटल संचार और सोशल मीडिया हैं.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) जिसने देश में डिजीटल भुगतान में क्रांति ला दी, व्यापक रूप से प्रचलित है, जिसमें सभी डिजीटल भुगतान उपयोगकर्ताओं में से 99 प्रतिशत यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं. पिछले एक साल में डिजीटल पेमेंट्स के इस्तेमाल में 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. देश में फिलहाल करीब 34 करोड़ डिजीटल तौर पर भुगतान कर रहे हैं जिसमें 36 फीसदी गांवों से हैं.