1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन में नाबालिगों पर लगेगा "इंटरनेट कर्फ्यू"

३ अगस्त २०२३

चीन, बच्चों और किशोरों में मोबाइल की लत घटाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के घंटे सीमित किए गए हैं. इससे वीडियो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नुकसान होगा.

https://p.dw.com/p/4UiiY
इससे पहले सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग का समय सीमित किया था.
चीन में बच्चे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चला सकेंगे. तस्वीर: TAUSEEF MUSTAFA/AFP/Getty Images

चीन में बच्चे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चला सकेंगे. 16 से 18 साल के किशोर दिन में केवल दो घंटा ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. 8 से 15 साल के बच्चों के लिए यह सीमा दिन में एक घंटा और 8 साल से कम के बच्चों के लिए केवल 40 मिनट होगी.

चीन के राष्ट्रीय इंटरनेट नियंत्रक "साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना" (सीएसी) ने बच्चों के स्मार्टफोन पर बिताए जा रहे वक्त को सीमित करने के लिए नए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया है. लोग सितंबर तक इसपर अपनी राय या सुझाव दे सकते हैं. नए नियम कब लागू किए जाएंगे, यह अभी नहीं बताया गया है.

वीडियो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नुकसान!

सीएसी ने बताया, "बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को प्रभावी ढंग से मजबूती देने के लिए हमने हालियों सालों में इंटरनेट प्लेटफॉर्मों पर यूथ मोड लाने का जोर दिया. जब से यह मोड आया है, तब से युवाओं में इंटरनेट की लत घटाने और उन्हें अवांछित जानकारियों के असर से बचाने की कोशिशों में सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं."

नए नियमों में ऐसे ऐप्स और प्लेटफॉर्मों के इस्तेमाल की छूट दी गई है, जो बच्चों और किशोरों के शारीरिक और मानसिक विकास के मुफीद हैं. हालांकि सीएसी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन इंटरनेट सेवाओं को छूट मिलेगी.

नए दिशानिर्देशों के कारण टेनसेंट और बाइटडांस जैसे फर्मों को नुकसान होने की आशंका है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन गेम्स चलाते हैं. टेनसेंट चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है. बाइटडांस, डूइन नाम का एक वीडियो प्लेटफॉर्म चलाता है जो कि काफी लोकप्रिय है.

नए दिशानिर्देशों के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नुकसान हो सकता है.
गेमिंग और ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्मों ने भी हालिया सालों में गाइडलाइंस के मुताबिक बदलाव किए हैं.तस्वीर: Wang Jianfeng/Costfoto/picture alliance

हालिया सालों में कई बदलाव

नई पाबंदियां इंटरनेट की लत को घटाने की दिशा में सरकार की कोशिशों का हिस्सा हैं. इसी क्रम में 2019 में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग का समय सीमित किया था. बच्चों के लिए दिनभर में 90 मिनट की सीमा तय की गई. 2021 में इसे और सख्त बनाते हुए पाबंदी लगाई गई कि बच्चे केवल हफ्ते के आखिरी तीन दिन और सार्वजनिक छुट्टियों पर ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे, वो भी दिनभर में केवल एक घंटा.

चीन में आमतौर पर कंपनियों को भी सरकार द्वारा जारी ऐसे दिशानिर्देशों का पालन करना पड़ता है. गेमिंग और ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्मों ने भी हालिया सालों में गाइडलाइंस के मुताबिक बदलाव किए हैं. इनपर मौजूद यूथ मोड से ना केवल नाबालिगों के लिए उपलब्ध सामग्रियों को सीमित किया जा सकता है, बल्कि वे कितने समय तक इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी भी सीमा तय की जा सकती है. बच्चों को शिक्षा से जुड़ी चीजें देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है.

बच्चे की स्मार्टफोन की आदत छूटेगी लेकिन...

एसएम/एए (एपी)