1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

5 लाख साल पुराने दुर्लभ हाथी दांत मिले

१ सितम्बर २०२२

इस्राएली पुरातत्वविदों ने लुप्त हो चुके हाथियों की प्रजाति के दांत दिखाये. ये दुर्लभ हाथी दांत करीब 5 लाख साल पुराने हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दांत प्रागैतिहासिक मानव के सामाजिक रिवाजों का दस्तावेज है.

https://p.dw.com/p/4GJ9N
पुरातत्वविदों के मुताबिक ये हाथी 4 लाख साल पहले दुनिया से लुप्त हो गये
यह दुर्लभ हाथी दांत करीब 5 लाख साल पुराना हैतस्वीर: Menahem Kahana/AFP

करीब 2.6 मीटर लंबे दांतों का वजन 150 किलो है. इसे दक्षिणी इस्राएल के रेवाडिम के पास एक गांव में चल रही खुदाई के दौरान बरामद किया गया. यह खुदाई इस्राएल एंटीक्विटीज अथॉरिटी, आईएए के दिशानिर्देश पर चल रही है. यह अब तक के सबसे बड़े हांथी दांत की खोज कही जा रही है.

यह भी पढ़ेंः मोरक्को में मिले सबसे पुराने मानव जीवाश्म

लुप्त हो चुकी है हाथियों की यह प्रजाति

खुदाई के निदेशक एवी लेवी का कहना है कि अत्यधिक संरक्षित दांत की खोज शानदार है. उन्होंने यह भी कहा, "हाथी सीधे दांत वाली प्रजाति का था जो हमारे इलाके में करीब 4 लाख साल पहले लुप्त हो गये. दांत के बगल में चकमक पत्थर के औजार भी मिले हैं जो प्रागैतिहासिक मानव हाथी समेत दूसरे जानवरों को काटने और उनकी खाल उतारने के लिये इस्तेमाल करता था."

इस्रायल में खुदाई के दौरान मिला दुर्लभ हाथी दांत
पुरातत्वविदों को हाथी दांत के पास चकमक पत्थर के औजार भी मिले हैंतस्वीर: Menahem Kahana/AFP

लेवी का कहना है कि इलाके में रहने वाले प्रागैतिहासिक मानव की पहचान "एक रहस्य" था. यह इलाके अफ्रीका, एशिया और यूरोप के बीच एक पुल की तरह है. लेवी ने कहा, "हमें यहां लोगों के अवशेष नहीं मिले हैं, हमें सिर्फ उनके सामान और संस्कृति की निशानियां मिली हैं, कुछ ऐसी चीजें जो उन्होंने इस्तेमाल के बाद फेंक दी थीं अब वो चाहे जानवरों की हड्डियां हों या फिर चकमक के औजार."

यह भी पढ़ेंः लाखों साल पुराना तोता मिला न्यूजीलैंड में

रेवाडिम में पहले हुई खुदाइयों के दौरान हाथियों की हड्डियों पर काम करने के निशान मिले हैं, इनमें से कुछ को इंसानों ने औजार के रूप में विकसित किया था जबकि कुछ पर काटने के निशान मिले हैं, जो शायद उन्हें इस्तेमाल के लिये तोड़ने के दौरान बने होंगे.

हाथी का शिकार एक सामाजिक उत्सव

हांथी दांत के आधार पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि यह कम से कम 5 मीटर लंबा होगा. यह आज अफ्रीका में मौजूद हाथियों के आकार से काफी ज्यादा है. ऐसे जानवर से मांस भी काफी ज्यादा मिलता है और इसमें वसा की अधिकता के कारण इनका संरक्षण मुश्किल होता है. इन सब के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथियों का शिकार एक सामाजिक उत्सव था.

सीधे दांत वाले ये विशाल हाथी आज के अफ्रीकी हाथियों से काफी बड़े होते थे
हाथी दांत की लंबाई करीब 2.5 मीटर है तस्वीर: Menahem Kahana/AFP

तेल अवीव यूनिवर्सिटी में बायोलॉजिकल एंथ्रोपोलॉजिस्ट इस्रायल हेर्षकोवित्ज का कहना है, "शिकारी घुमक्कड़ों के समूह निश्चित समय पर जमा होने की जगह इकट्ठा होते जहां वो औरतों और जानकारियों का लेन देने करते साथ ही साल भर में कमजोर हुए सामाजिक संबंधों फिर मजबूत करने के बाद हाथियों का शिकार करने जाते, इसके सांकेतिक मायने थे."

भले ही हाथी दांत एक प्रमुख प्रतीक रहे होंगे लेकिन विशाल और भारी होने की वजह से जरूरी नहीं है कि यह घुमक्कड़ लोगों के साथ जाते हैं. हेर्षकोवित्ज के मुताबिक, "मुमकिन है कि इस तरह के हाथी दांत के पास वो कोई रीति रिवाज किसी निश्चित समय पर करते होंगे और फिर उन्हें आगे जाना होता होगा या फिर परिवार के लिये नई जगहें ढूंढनी होती होंगी."

तेल अवीव और नेगेव के बेन गुरियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की टीम की खुदाई में मिला यह हाथी दांत आईएए के केंद्र में आगे की रिसर्च के लिये रखा जायेगा.

एनआर/आरपी (एएफपी)

जंगल में दुर्लभ गेंडे का जन्म